निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद के अनुसार भारतीय संविधान अंतर्राज्य परिषद के संबंध में प्रावधान करता है -

  • 1

    अनुच्छेद 262 के अनुसार

  • 2

    अनुच्छेद 263 के अनुसार

  • 3

    अनुच्छेद 264 के अनुसार

  • 4

     

    अनुच्छेद 265 के अनुसार

Answer:- 2
Explanation:-

अनुच्छेद 263 राष्ट्रपति अन्तर्राज्यी परिषद का गठन करता है। इसका गठन सर्वप्रथम 1990 में हुआ। जिसका अध्यक्ष प्रधानमंत्री होता है एवं सभी राज्योंका मुख्यमंत्री एवं केंद्रशासित प्रदेश का प्रशासन/मुख्यमंत्री इसका सदस्य होता है। अनुच्छेद 262 अन्तर्राज्यीय नदियों के जल संबंधी विवादों का न्यायनिर्णयन अनुच्छेद 264 निर्वाचन। अनुच्छेद 265 विधि के प्राधिकार के बिना करों का अधिरोपण न किया जाना।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book