हाल ही में 70वीं मिस यूनिवर्स 2021 का ताज किसे पहनाया गया - 

  • 1

    हरनाज़ संधू 

  • 2

    नादिया फरेरा 

  • 3

    लालेला मसवाने

  • 4

    एंड्रिया मेजा

Answer:- 1
Explanation:-

अभिनेता-मॉडल हरनाज़ संधू (Harnaaz Sandhu) ने इतिहास रच दिया क्योंकि उन्हें 80 देशों के प्रतियोगियों को हराकर मिस यूनिवर्स (Miss Universe) 2021 का ताज पहनाया गया, 21 साल बाद भारत ने आखिरी बार खिताब जीता था। पराग्वे की 22 वर्षीय नादिया फरेरा (Nadia Ferreira) दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि दक्षिण अफ्रीका की 24 वर्षीय लालेला मसवाने (Lalela Mswane) तीसरे स्थान पर रहीं।
मिस यूनिवर्स खिताब में भारत का इतिहास →
सुश्री संधू से पहले केवल दो भारतीयों ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है- 1994 में अभिनेता सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और 2000 में लारा दत्ता (Lara Dutta)।
इस आयोजन का 70वां संस्करण इज़राइल के इलियट में आयोजित किया गया था, जहां 21 वर्षीय ने प्रतिष्ठित प्रतियोगिता जीती थी।
हरनाज संधू का करियर →
चंडीगढ़ स्थित मॉडल, जो लोक प्रशासन में मास्टर डिग्री कर रही है, को उसकी पूर्ववर्ती मेक्सिको की एंड्रिया मेजा ने ताज पहनाया, जिसने 2020 में प्रतियोगिता जीती थी।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book