हाल ही में किस आर्द्रभूमि को रामसर साइट के रूप में मान्यता दी गई -

  • 1

    हैदरपुर

  • 2

    रामगढ़ विषधारी

  • 3

    चंद्रप्रभा

  • 4

    लखीमपुर खीरी

Answer:- 1
Explanation:-

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बिजनौर से लगभग 10 किमी दूर मध्य गंगा बैराज से लगे हैदरपुर वेटलैंड (Haiderpur Wetland) को 1971 के रामसर कन्वेंशन ऑन वेटलैंड्स (Ramsar Convention on Wetlands) के तहत मान्यता दी गई है। 
उत्तर प्रदेश अब 9 रामसर आर्द्रभूमि का घर है। नमामि गंगे के तहत आर्द्रभूमि की भी पहचान की गई है, जो गंगा के साथ एक मॉडल आर्द्रभूमि के रूप में एक केंद्रीय प्रमुख है। 
इसके साथ, अब देश में ऐसे कुल 47 निर्दिष्ट क्षेत्र हो गए हैं।
यह साइट 25,000 से अधिक जलपक्षियों का समर्थन करती है, निकट-संकटग्रस्त भारतीय घास के पक्षियों के लिए एक प्रजनन स्थल के रूप में कार्य करती है और अपने मौसमी बाढ़-संचालित प्रवास के दौरान कमजोर दलदली हिरणों की उत्तरी उप-प्रजातियों की आबादी को शरण देती है। 
साइट नियमित रूप से ग्रेलेग गूज (greylag goose) और बार-हेडेड गूज (bar-headed goose) की 1% से अधिक आबादी का समर्थन करती है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book