एशियन यूथ पैरा गेम्स 2021 में भारत ने कितने मेडल जीते -

  • 1

    7 मेडल

  • 2

    19 मेडल

  • 3

    41 मेडल

  • 4

    43 मेडल

Answer:- 3
Explanation:-

भारत ने चौथे एशियाई युवा पैरा खेलों (Asian Youth Para Games - AYPG) में 41 पदक (12 स्वर्ण, 15 रजत, 14 कांस्य) जीते, जो रिफा शहर, बहरीन में आयोजित एशिया का सबसे बड़ा आयोजन है।
यह आयोजन बहरीन की राष्ट्रीय पैरालंपिक समिति (National Paralympic Committee - NPC) द्वारा स्थानीय सरकार के सहयोग से आयोजित किया जाता है। 
2 से 6 दिसंबर 2021 तक इस आयोजन में लगभग 30 देशों के 700 से अधिक एथलीटों ने भाग लिया। 
एशियाई युवा पैरा खेलों 2025 के 5वें संस्करण की मेजबानी ताशकंद, उज्बेकिस्तान द्वारा की जाएगी।
एशियन यूथ पैरा गेम्स 2021 →
लगभग 30 देशों के 700 से अधिक एथलीटों ने 2 से 6 दिसंबर तक होने वाले कॉन्टिनेंटल यूथ शोपीस इवेंट में भाग लिया। एथलीटों ने नौ खेलों में भाग लिया - पैरा एथलेटिक्स, पैरा बैडमिंटन, बोकिया, गोलबॉल, पैरा पॉवरलिफ्टिंग, पैरा स्विमिंग, पैरा टेबल टेनिस, पैरा ताइक्वांडो और व्हीलचेयर बास्केटबॉल।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book