भोजपुरी मखाना
मिथिला मखाना
अंग मखाना
तिरहुत मखाना
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत भौगोलिक संकेत रजिस्ट्री (GIR) ने बिहार मखाना का नाम बदलकर मिथिला मखाना करने और इसके भौगोलिक पहचान (GI) टैग को बनाए रखने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया।
इसने अपने मूल को उजागर करने और उत्पाद के भौगोलिक संकेत (GI) अधिकारों की रक्षा के लिए ब्रांड लोगो में संशोधन का भी सुझाव दिया।
सबौर स्थित बिहार कृषि विश्वविद्यालय (BAU) ने मिथिला क्षेत्र में फॉक्स नट उत्पादकों के कल्याण के लिए मिथिलांचल मखाना उत्पादक संघ (MMUS) की ओर से अपनी उपज का नाम मिथिला मखाना रखने के लिए एक आवेदन शुरू किया।
Post your Comments