गुरुद्वारा में हुआ बेअदगी का मामला
सेना का LAC पर चीनियों से झड़प
कश्मीर घाटी के ऊपरी क्षेत्रों में कठोर ठंडी
राजनीतिक पार्टियों पर दल बदल कानून
21 दिसंबर को कश्मीर घाटी के ऊपरी क्षेत्रों में कठोर शीत ऋतु के पारंपरिक 40 दिन की अवधि शुरू हो गई है। इस अवधि को ‘चिल्ले/चिल्लाई- कलां’ (Chillai kalan) कहा जाता है ।
‘चिल्लई कलां’ एक फारसी शब्द है जिसका अर्थ है ‘बड़ी सर्दी’।
कहा जाता है, कि इस अवधि में कश्मीर के पहाड़ों में हफ्तों तक बर्फ से ढक जाते हैं और शीत लहर अपने चरम पर पहुंच जाती है। प्रसिद्ध डल झील भी जनवरी के अंत तक हिमांक बिंदु तक पहुंच जाती है।
चिल्लाई- कलां के बाद 20 दिनों को चिल्ले/चिल्लाई- खुर्द (Chillai Khurd) तथा उसके बाद के 10 दिनों को चिल्ले/चिल्लाई- बच्चा (Chillai Baccha) के नाम से जाना जाता है।
Post your Comments