ए शिवथनु पिल्लई
प्रो. के. विजय राघवन
अजय कुमार भल्ला
अतुल दिनकर राणे
अतुल दिनकर राणे (Atul Dinkar Rane) को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल बनाने वाली ब्रह्मोस एयरोस्पेस लिमिटेड (BrahMos Aerospace Limited) का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।
राणे मिशन-महत्वपूर्ण ऑनबोर्ड कंप्यूटर (ओबीसी) के स्वदेशी डिजाइन और विकास, लूप सिमुलेशन अध्ययन में हार्डवेयर, सिस्टम विश्लेषण, मिशन सॉफ्टवेयर के विकास और रक्षा अनुप्रयोगों के लिए एवियोनिक्स प्रौद्योगिकियों के विकास में अपने दशकों के निरंतर अनुसंधान एवं विकास योगदान के लिए प्रसिद्ध हैं।
उनका अग्रणी योगदान और तकनीकी-प्रबंधकीय नेतृत्व ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के सशस्त्र बलों में सफल विकास और शामिल करने के लिए परिवर्तनकारी रहा है।
ब्रह्मोस एयरोस्पेस लिमिटेड के संस्थापक - ए शिवथनु पिल्लई
ब्रह्मोस एयरोस्पेस लिमिटेड की स्थापना - 12 फरवरी 1998
ब्रह्मोस एयरोस्पेस लिमिटेड मुख्यालय - नई दिल्ली
Post your Comments