हाल ही में किसे बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन एथलीट आयोग के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया -

  • 1

    पीवी सिंधु

  • 2

    किदाम्बी श्रीकांत

  • 3

    साइना नेहवाल

  • 4

    अश्विनी पोनप्पा

Answer:- 1
Explanation:-

पूर्व विश्व चैंपियन पीवी सिंधु (PV Sindhu) को पांच अन्य लोगों के साथ बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (Badminton World Federation's - BWF) एथलीट आयोग के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। 
छह सदस्यों में से अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का फैसला होगा। 
BWF एथलीट आयोग का अध्यक्ष, सभी परिषद सदस्यों के लिए आवश्यक एक पुनरीक्षण प्रक्रिया का पालन करते हुए, 2025 में अगले चुनाव तक परिषद का सदस्य बन जाएगा।
अन्य सदस्य →
आइरिस वांग (यूएसए), रॉबिन टेबेलिंग (एनईडी), ग्रेसिया पोली (आईएनए), किम सोयोंग (कोर), पुसरला वी सिंधु (आईएनडी) और झेंग सी वेई (सीएचएन) को बीडब्ल्यूएफ एथलीट आयोग के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है।
पीवी सिंधु →
2016 में रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली सिंधु ने इस साल की शुरुआत में टोक्यो खेलों में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया था। 
प्रतिष्ठित विश्व चैंपियनशिप में, सिंधु ने 2019 में दो कांस्य और प्रतिष्ठित स्वर्ण के अलावा दो रजत जीते हैं।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book