ह्यूरोज
गफ
नील
हैवलॉक
23 मार्च 1858 ई. को सर ह्यूरोज ने झाँसी को घेर लिया। रानी ने 8 दिनों तक युद्ध किया। कुछ देश - द्रोहियों के कारण शत्रु सेना किले के अंदर घुस आई। रानी शत्रु - सेना के मध्य से निकलकर कालपी पहुंची। यहां भी व ह्यूरोज को सेना से पराजित हुई। कालपी से भागकर रानी ग्वालियर पहुंची। यहां अंग्रेज सेनापति स्मिथ को भयभीत होकर पीछे भागना पड़ा तभी ह्यूरोज अपनी सेना के साथ आ पहुंचा। दोनों की सम्मिलित सेनाओं ने ग्वालियर पर आक्रमण किया और यहीं मई 1858 ई. में रानी वीरगति को प्राप्त हुई।
ये पूछ सकता है क्या सर
क्या ए प्रश्न महत्वपूर्ण है
I like this
why
1
pdf kase download kare
Nice