OPEC ने  किसे अपना नया महासचिव नियुक्त किया है -

  • 1

    हैथम अल घिस

  • 2

    पीपीके रामाचार्युलु

  • 3

    उत्पल कुमार सिंह

  • 4

    एंटोनियो गुटेरेस

Answer:- 1
Explanation:-

पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (Organization of the Petroleum Exporting Countries - OPEC) ने कुवैती तेल कार्यकारी हैथम अल घिस को अपना नया महासचिव नियुक्त किया है, क्योंकि कोरोनोवायरस महामारी से हल्की रिकवरी के बीच तेल की मांग में सुधार जारी है। 
कुवैत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के एक अनुभवी और 2017 से जून 2021 तक कुवैत के ओपेक गवर्नर अल घिस, मोहम्मद बरकिंडो (Mohammad Barkindo) की जगह अगस्त में समूह की बागडोर संभालेंगे।
यह कदम तब आया है जब तेल निर्यातक समूह और उसके सहयोगी तेल उत्पादन के लिए भविष्य के पाठ्यक्रम पर निर्णय लेने की तैयारी कर रहे हैं। 
ओपेक+ के फरवरी में अपनी योजना पर कायम रहने और उत्पादन में प्रति दिन 400,000 बैरल की वृद्धि करने की उम्मीद है।
OPEC मुख्यालय - वियना, ऑस्ट्रिया
OPEC की स्थापना - सितंबर 1960, बगदाद, इराक

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book