फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी ने बच्चों के खिलाफ अपराध का मुकाबला करने के लिए कौन सा पुरस्कार जीता है -

  • 1

    स्कोच

  • 2

    विशिष्ट सेवा पदक

  • 3

    कीर्ति चक्र

  • 4

    व्यास सम्मान

Answer:- 1
Explanation:-

फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (Forensic Science Laboratory- FSL) ने बच्चों के खिलाफ अपराध और हिंसा का मुकाबला करने की दिशा में अपने काम के लिए सिल्वर श्रेणी में स्कोच अवार्ड (SKOCH Award) जीता।
 यह पुरस्कार 78 SKOCH समिट में दिया गया। 
शिखर सम्मेलन का विषय "राज्य शासन" था। रोहिणी स्थित लैब की निदेशक दीपा वर्मा (Deepa Verma) ने लैब की ओर से पुरस्कार स्वीकार किया है। 
एफएसएल एक वैज्ञानिक विभाग है और आपराधिक न्याय प्रणाली में एक भागीदार है जिसका मिशन शारीरिक, यौन, वित्तीय या भावनात्मक नुकसान झेलने वाले बच्चों के खिलाफ अपराध और हिंसा की घटनाओं की जांच करना है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book