किस भारतीय टाइगर रिजर्व ने TX2 पुरस्कार जीता है -

  • 1

    बर्दिया नेशनल पार्क

  • 2

    सत्यमंगलम टाइगर रिजर्व 

  • 3

    ताडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व

  • 4

    परंबिकुलं टाइगर रिजर्व

Answer:- 2
Explanation:-

सत्यमंगलम टाइगर रिजर्व (Sathyamangalam Tiger Reserve) (इरोड जिला, तमिलनाडु) को 2010 से बाघों की संख्या दोगुनी होकर 80 होने के बाद प्रतिष्ठित TX2 पुरस्कार दिया गया है। 
एसटीआर के अलावा, नेपाल में बर्दिया नेशनल पार्क (Bardia National Park) ने जंगली बाघों की आबादी को दोगुना करने के लिए इस साल का TX2 पुरस्कार जीता है। 
सत्यमंगलम वन्यजीव अभयारण्य को 2013 में टाइगर रिजर्व घोषित किया गया था और 1,411.60 वर्ग किमी में फैला यह रिजर्व नीलगिरी और पूर्वी घाट के परिदृश्य के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी है। 
नीलगिरि बायोस्फीयर लैंडस्केप, जिसका यह रिजर्व हिस्सा है, वर्तमान में दुनिया में सबसे बड़ी बाघ आबादी का घर है। 
यह मुदुमलाई टाइगर रिजर्व, बांदीपुर टाइगर रिजर्व और बीआर हिल्स टाइगर रिजर्व जैसे अन्य अच्छी तरह से स्थापित बाघ आवासों से जुड़ा हुआ है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book