हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार अनुसूचित जाति के उद्यमियों की सबसे अधिक संख्या किस राज्य में है -

  • 1

    महाराष्ट्र

  • 2

    तमिलनाडु

  • 3

    राजस्थान

  • 4

    उत्तर प्रदेश

Answer:- 1
Explanation:-

अनुसूचित जातियों के उद्यमियों के स्वामित्व वाले सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (micro, small and medium enterprises - MSME) की संख्या में 96,805 उद्यमों के साथ महाराष्ट्र भारत की सूची में सबसे ऊपर है। 
केंद्रीय एमएसएमई मंत्रालय में विकास आयुक्त के कार्यालय द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार, 42,997 उद्यमों के साथ तमिलनाडु और 38,517 इकाइयों के साथ राजस्थान दूसरे और तीसरे स्थान पर है।
चौथा, पांचवां और छठा स्थान क्रमशः उत्तर प्रदेश (36,913 इकाइयां), कर्नाटक (28,803 उद्यम) और पंजाब (24,503 इकाइयां) का है। 
आम तौर पर, एमएसएमई की समग्र राष्ट्रीय संख्या में अनुसूचित जाति के उद्यमियों के स्वामित्व वाले उद्यमों का अनुपात 6% है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book