अरावली जैव विविधता पार्क
एस्कोट वन्यजीव अभयारण्य
सत्यमंगलम बाघ अभयारण्य
तेलिनीलापुरम राष्ट्रीय उद्यान
हरियाणा के गुरुग्राम में अरावली जैव विविधता पार्क (Aravalli Biodiversity Park) को भारत का पहला "अन्य प्रभावी क्षेत्र-आधारित संरक्षण उपाय" (OECM) साइट घोषित किया गया है।
केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने विश्व आर्द्रभूमि दिवस के अवसर पर यह जानकारी दी।
इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (International Union for Conservation of Nature - IUCN) उन क्षेत्रों को ओईसीएम टैग देता है जो संरक्षित नहीं हैं लेकिन समृद्ध जैव विविधता का समर्थन करते हैं।
टैग अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर क्षेत्र को जैव विविधता हॉटस्पॉट के रूप में नामित करता है।
ओईसीएम क्या है?
ओईसीएम एक ऐसे स्थान की स्थिति है जिसने वनों जैसे संरक्षित क्षेत्रों के बाहर जैव विविधता के प्रभावी यथास्थान संरक्षण प्राप्त किया है।
पार्क, जो कभी एक परित्यक्त खनन गड्ढा था, 10 वर्षों में हरे भरे जंगल में तब्दील हो गया।
अब, इसमें पौधों की लगभग 400 देशी प्रजातियां हैं।
Post your Comments