ABC
CBA
ACB
BAC
1. होशंगाबाद नगर - A. नर्मदापुरम
2. शिवपुरी - B. कुंडेश्वर धाम
3. बाबई - C. माखन नगर
भारत सरकार ने मध्य प्रदेश में 3 स्थानों, होशंगाबाद नगर को "नर्मदापुरम", शिवपुरी को "कुंडेश्वर धाम और बाबई को "माखन नगर" के रूप में नामित करने की मंजूरी दी है।
2021 में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली म.प्र. की सरकार ने मध्य प्रदेश में 3 स्थानों का नाम बदलने का प्रस्ताव रखा है।
नाम बदलने की मंजूरी गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा दी गई थी।
मध्य भारत के मालवा सल्तनत के पहले औपचारिक रूप से नियुक्त सुल्तान होशंग शाह के नाम पर होशंगाबाद नगर का नाम बदलकर नर्मदापुरम कर दिया गया।
प्रसिद्ध पत्रकार और कवि माखनलाल चतुर्वेदी के नाम पर बाबई का नाम बदल दिया गया है।
माखनलाल चतुर्वेदी का जन्म एम.पी. के बाबई में हुआ था।
सरकार ने 1992 में माखनलाल के नाम पर भोपाल में पत्रकारिता और संचार के एक राष्ट्रीय विश्वविद्यालय का नाम रखा है।
मध्य प्रदेश राजधानी - भोपाल
मध्य प्रदेश के राज्यपाल - मंगूभाई सी. पटेल
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री - शिवराज सिंह चौहान
Post your Comments