असहयोग आंदोलन
रौलेट एक्ट का बनना
सांप्रदायिक अवॉर्ड
साइमन कमीशन का आना
भारत में क्रांतिकारियों के प्रभाव को समाप्त करने के लिए ब्रिटिश सरकार ने 1917 ई. में सर सिडनी रोलेक्ट की अध्यक्षता में एक कमेटी नियुक्त की। कमेटी ने 1918 ई. में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। कमेटी द्वारा दिये गये सुझावों के आधार पर केन्द्रीय विधानमण्डल में परवरी, 1919 ई. में दो विधेयक लाये गये। पारित होने के उपरान्त इन विधेयक को “रौलेट एकट” या “काला कानून” के नाम से जाना गया। यह विधेयक 18 मार्च 1919 को पारित कर दिया गया। (3)-लार्ड चेम्सफोर्ड- 13 अप्रैल 1919 ई. को बैशाखी के दिन सायं करीब चार बजे अमृतसर के जलियाँवाला
Post your Comments