सिराजुद्दौला
मीर जाफर
नजमुद्दौला
मीर कासिम
प्लासी का युद्ध 23 जून 1757 ई. को अंग्रेजों और बंगाल के तत्कालीन नवाब सिराजुद्दौला के मध्य प्लासी नामक स्थान पर हुआ था, जिसमें अंग्रेजी सेना का नेतृत्व रॉबर्ट क्लाइव तथा नवाब की सेना का नेतृत्व मीर जाफर ने किया था। प्लासी युद्ध के परिणाम स्वरूप भारत में अंग्रेजी शक्ति और प्रबल हो गयी जिसने भारत के स्वरूप को ही बदल दिया और एक ऐसे अंग्रेजी शासन का उदय हुआ, जिसने भारत में लगभग 200 वर्षो तक राज किया।
Post your Comments