औरंगजेब
शाहआलम प्रथम
बहादुर शाह जफर
शाह आलम द्वितीय
बक्सर का युद्ध 1763 ई. से ही आरम्भ हो चुका था, किन्तु मुख्य रूप से यह युद्ध 22 अक्टूबर सन् 1763 ई. में लड़ा गया। ईस्ट इण्डिया कम्पनी तथा बंगाल के नवाब मीर कासिम के मध्य कई झड़पे हुई जिसमें मीर कासिम पराजित हुआ। फलस्वरूप वह भाग कर अवध आ गया और शरण ली। मीर कासिम ने यहां के नवाब शुजाउद्दौला और मुगल सम्राट शाह आलम द्वितीय के सहयोग से अंग्रेजों को बंगाल से बाहर निकालने की योजना बनायी, किन्तु वह इस कार्य में सफल नही हो सका। अपने सहयोगियों की गद्दारी के कारण वह यह युद्ध हार गया।
Post your Comments