12 अगस्त, 1765
18 अगस्त, 1765
29 अगस्त, 1765
21 अगस्त, 1765
12 अगस्त, 1765 को मुगल वंश के बादशाह शाहआलम द्वितीय ने अंग्रेज ईस्ट इंडिया कम्पनी को प्रदान की थी। 1764 ई. में बक्सर के प्रदान की थी। 1764 ई. में बक्सरक के युद्ध में अवध के नवाब के पराजित हो जाने पर कम्पनी ने इलाहाबाद तथा उसके आस - पास के क्षेत्र पर अधिकार कर लिया था। कंपनी ने यह क्षेत्र सम्राट को देकर इसके बदले में ‘बंगाल की दीवानी’ प्राप्त कर ली। दीवानी प्राप्त करने का अर्थ यह था कि कंपनी को बंगाल, बिहार और उड़ीसा में राजस्व वसूल करने का अधिकार प्राप्त हो गया।
Post your Comments