मुम्बई
बंगलुरू
नई दिल्ली
वाराणसी
टॉमटॉम ट्रैफिक इंडेक्स रैंकिंग (TomTom Traffic Index Ranking) 2021 के अनुसार, 2021 में दुनिया के सबसे भीड़भाड़ वाले शहरों के मामले में मुंबई (Mumbai) को 5वें, बेंगलुरु को 10वें स्थान पर रखा गया है।
टॉमटॉम ट्रैफिक इंडेक्स की वैश्विक शीर्ष 25 सूचियों के अनुसार 58 देशों के 404 शहरों में दिल्ली और पुणे 11वें और 21वें स्थान पर हैं।
इस्तांबुल, तुर्की को रैंकिंग के अनुसार दुनिया का सबसे भीड़भाड़ वाला शहर घोषित किया गया है, जबकि मास्को दूसरे नंबर पर रहा।
रैंकिंग में 58 देशों के 404 शहर शामिल हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि 2021 में भारत का भीड़भाड़ स्तर पूर्व-कोविड समय की तुलना में 23% कम था, विशेष रूप से पीक ऑवर्स के दौरान 31% की कमी के साथ।
2020 में, तीन भारतीय महानगरों- मुंबई, बेंगलुरु और दिल्ली में यातायात की भीड़ ने शीर्ष 10 की सूची में जगह बनाई।
Post your Comments