गोलकुंडा
बीजापुर
हम्पी
अहमदनगर
विजयनगर (1350 से 1565 ई.) का प्रथम शाब्दिक अर्थ है - जीत का शहर प्रायः इस नगर को मध्य युग का प्रथम हिंदू साम्राज्य माना जाता है। इस साम्राज्य की स्थापना 1336 ई. में दक्षिण भारत में तुगलक सत्ता के विरुद्ध होने वाले राजनीतिक तथा सांस्कृतिक आंदोलन के परिणाम स्वरूप संगम पुत्र हरिहर एवं बुक्का द्वारा तुंगभद्र नदी के उत्तरी तट पर हुआ इसकी राजधानी हम्पी थी।
Post your Comments