निम्नलिखित में से किसको ‘आठ प्रमुख उद्योगों के सूचकांक’ में सबसे अधिक प्रभार दिया गया है -

  • 1

    कोयला उत्पादन

  • 2

    विद्युत उत्पादन

  • 3

    उर्वरक उत्पादन

  • 4

    इस्पात उत्पादन

Answer:- 2
Explanation:-

मुख्य क्षेत्रों में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) में शामिल मदों के भार का 40.27 प्रतिशत शामिल है।
यह आठ अवसंरचनात्मक क्षेत्रों-कोयला, इस्पात, सीमेंट, उर्वरक, बिजली, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पादों और कच्चे तेल के उत्पादन को मापता है।
सामान्य आर्थिक गतिविधियों के साथ-साथ अन्य औद्योगिक गतिविधियों पर उनके संभावित प्रभाव के कारण इन्हें मुख्य उद्योग कहा जाता है।
आठ प्रमुख क्षेत्र के उद्योग अपने भारांक के घटते क्रम में: रिफाइनरी उत्पाद> बिजली> स्टील> कोयला> कच्चा तेल> प्राकृतिक गैस>सीमेंट> उर्वरक।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book