85th
117th
120th
101th
1 मार्च 2022 को, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MoEF&CC) ने 4 दिवसीय अनिल अग्रवाल डायलॉग (AAD) में डाउन टू अर्थ की वार्षिक 'भारत की पर्यावरण रिपोर्ट 2022' के 9वें संस्करण को जारी किया।
यह विज्ञान और पर्यावरण केंद्र (CSE) द्वारा CSE की अत्याधुनिक आवासीय पर्यावरण प्रशिक्षण सुविधा, अनिल अग्रवाल पर्यावरण प्रशिक्षण संस्थान (AAETI), निमली, अलवर जिले, राजस्थान में आयोजित किया जाता है।
रिपोर्ट के अनुसार, 2015 में संयुक्त राष्ट्र के 192 सदस्य देशों द्वारा 2030 के एजेंडे के एक हिस्से के रूप में अपनाए गए 17 सतत विकास लक्ष्यों (SDG) पर भारत 2021 में 117 से तीन स्थान फिसल कर 120 पर आ गया है।
विज्ञान और पर्यावरण केंद्र (CSE) →
संस्थापक- अनिल अग्रवाल
महानिदेशक - सुनीता नारायण
मुख्यालय- नई दिल्ली, दिल्ली
Post your Comments