अभिकथन (A) : FEMA (फेमा) के अधीन काले धन के प्रेषक/वितरक की बजाय उसके प्राप्तकर्ता को दोषी ठहराया जाएगा। तर्क (R) : फेमा इससे पूर्व के विनियम अधिनियम फेरा (F.E.R.A) से उल्लंघन के मामले में लगाई जाने वाली शास्ति और दंड से संबंध में भिन्न है।

  • 1

    (A) सही है, लेकिन (R) गलत है।

  • 2

    (A) और (R) दोनों सही है, लेकिन (R), (A) की व्याख्या नहीं है।

  • 3

    (A) और (R) दोनों सहीं हैं, लेकिन (R), (A) की सही व्याख्या है।

  • 4

    (A) और (R) दोनों गलत हैं।

Answer:- 3

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book