हाल ही में किसने मुंबई में मझगांव डॉक लिमिटेड में स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बी “वगशीर” का उद्घाटन किया है -

  • 1

    भारतीय नौसेना

  • 2

    शिक्षा आयोग

  • 3

    निति आयोग

  • 4

    डीआरडीओ

Answer:- 1
Explanation:-

भारतीय नौसेना ने मुंबई में मझगांव डॉक लिमिटेड (एमडीएल) के कान्होजी आंग्रे वेट बेसिन में प्रोजेक्ट 75 के तहत फ्रेंच स्कॉर्पीन-श्रेणी की छठी और आखिरी पनडुब्बी, यार्ड 11880 लॉन्च की। 
पनडुब्बी का नाम 'वगशीर (Vagsheer)' रखा गया है। 
भारतीय नौसेना में शामिल होने से पहले पनडुब्बी को अब कठोर बंदरगाह परीक्षण और समुद्री परीक्षणों से गुजरना होगा। 
इन पनडुब्बियों को फ्रांसीसी नौसेना रक्षा और ऊर्जा कंपनी 'डीसीएनएस' द्वारा डिजाइन किया गया है जबकि मझगांव डॉक लिमिटेड, मुंबई ने इनका निर्माण किया है।
स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बियों के तहत अन्य पनडुब्बियों की सूची →
पहली पनडुब्बी: आईएनएस कलवरी- 14 दिसंबर 2017 को चालू हुई।
दूसरा: आईएनएस खंडेरी - सितंबर 2019
तीसरा: आईएनएस करंज - मार्च 2021
चौथा: आईएनएस वेला - नवंबर 2021
पांचवां: आईएनएस वगीर- नवंबर 2020 में लॉन्च किया गया और इसका समुद्री परीक्षण चल रहा है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book