1,426.39 करोड़ रुपये
3,426.39 करोड़ रुपये
2,426.39 करोड़ रुपये
4,426.39 करोड़ रुपये
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नक्सल प्रभावित इलाकों में 2जी मोबाइल साइटों को उन्नत कर 4जी में बदलने की मंजूरी दे दी है. केंद्र सरकार के अनुसार, इसपर 2,426.39 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. यह परियोजना नक्सल प्रभावित 10 राज्यों के कुछ क्षेत्रों के लिए है. 2जी मोबाइल साइट को 4जी में बदलने का काम सार्वजानिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) को सौंपा गया है. केंद्रीय मंत्री के अनुसार 2,542 मोबाइल साइटों में 346 आंध्र प्रदेश में हैं. जबकि 16 बिहार, 971 छत्तीसगढ़, 450 झारखंड, 23 मध्य प्रदेश, 125 महाराष्ट्र, 483 ओडिशा, 33 पश्चिम बंगाल, 42 उत्तर प्रदेश और 53 तेलंगाना में हैं.
Post your Comments