उत्तर कोरिया
जापान
बेलारूस
दक्षिण कोरिया
यून सुक योल ने मून जेई इन की जगह ली है। पीपुल पावर पार्टी (People Power Party) के उम्मीदवार 60 साल के यून सुक योल ने अब तक सत्ता में रही डेमोक्रेटिक पार्टी के ली जे म्यूंग को हराकर 48.6 प्रतिशत वोट हासिल कर जीत दर्ज की है। हालांकि, यह जीत बेहद मामूली अंतर से हुई है। यून सुक योल की पहचान तानाशाही का समर्थन करने वाले और कट्टर राजनेता के तौर है।
यून सुक योल ने 10 मई 2022 को दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली , जिन्होंने पांच वर्षों में देश की पहली रूढ़िवादी सरकार की शुरुआत की ।
पूर्व अभियोक्ता यून ने मार्च 2022 में चुनाव जीता था ।
पूर्ववर्ती मून जे – इन ने 2018 में किम के साथ एक शिखर सम्मेलन आयोजित करके उत्तर के साथ जुड़ाव की नीति अपनाई थी ।
Post your Comments