हाल ही में कौन सा देश  नाटो साइबर रक्षा समूह में शामिल होने वाला पहला एशियाई देश बन गया है -

  • 1

    जापान

  • 2

    दक्षिण कोरिया

  • 3

    भारत

  • 4

    चीन

Answer:- 2
Explanation:-

दक्षिण कोरिया, उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (North Atlantic Treaty Organization - NATO) के कोऑपरेटिव साइबर डिफेंस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (Cooperative Cyber Defence Centre of Excellence - CCDCOE) में शामिल होने वाला पहला एशियाई देश बन गया है। दक्षिण कोरिया की राष्ट्रीय खुफिया सेवा (National Intelligence Service - NIS), नाटो के कोऑपरेटिव साइबर डिफेंस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में एक योगदानकर्ता के रूप में शामिल हुई है। साइबर सिक्योरिटी रिसर्च, ट्रेनिंग को ध्यान में रखते हुए इसकी स्थापना मई 2008 में हुई थी।
 

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book