हाल ही में किसे टेम्पलटन पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया है -

  • 1

    नोवाक जोकोविच

  • 2

    लुइस हेमिलटन

  • 3

    फ्रैंक विल्जेक

  • 4

    इनमें से कोई नहीं

Answer:- 3
Explanation:-

नोबेल पुरस्कार से सम्मानित सैद्धांतिक भौतिक विज्ञानी और प्रकृति के मूलभूत नियमों की व्याख्या करने वाले प्रसिद्ध लेखक फ्रैंक विल्ज़ेक को इस साल का प्रतिष्ठित टेम्पलटन पुरस्कार मिला है। यह पुरस्कार उन व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है जिनका कार्य विज्ञान और अध्यात्म का संगम होता है। टेम्पलटन पुरस्कार →
टेंपलटन पुरस्कार प्रतिवर्ष टेंपलटन फ़ाउण्डेशन द्वारा दिया जाने वाला एक पुरस्कार है। इसकी शुरूआत 1973 में हुई थी ।
इस पुरस्कार के तहत 1.5 मिलियन डॉलर (1.1 मिलियन ब्रिटिश पाउंड) की राशि प्रदान की जाती है।
20 मई‚ 2021 को यू.के.की प्रसिद्ध वैज्ञानिक प्रकृति संरक्षणवादी एवं कार्यकत्री डॉ. जेन गुडाल को प्रतिष्ठित टेंपलटन पुरस्कार (Templleton Prize), 2021 प्रदान किए जाने की घोषणा की गई।
उन्हें विश्व भर में चिंपैंजी समाज का अध्ययन करने वाले उनके अभूतपूर्व वैज्ञानिक कार्य के लिए जाना जाता है‚ जो वर्ष 1960 में अफ्रीका में शुरु हुआ था।
वर्ष 2020 का यह पुरस्कार फांसिस कोलिंस को प्रदान किया गया था।
पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णान (वर्ष 1975) बाबा आम्टे (वर्ष 1990) तथा पांडुरंग शास्त्री अठावले (वर्ष 1997) इस पुरस्कार को जीतने वाले भारतीय है। डॉ. फ्रैंक विल्ज़ेक के →
डॉ. फ्रैंक विल्ज़ेक, एरिज़ोना स्टेट यूनिवर्सिटी के भौतिकी विभाग में एक प्रतिष्ठित प्रोफेसर हैं।
इन्होंने भौतिकी में नयी अवधारणाओं को आगे बढ़ाना ज़ारी रखा है। 
इन्हें भौतिकी में 2004 का नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया। 
 

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book