क्लेमेंट इलेवन
पॉल वी
देवसहायम पिल्लई
जॉर्ज मारियो
इतिहास में पहली बार किसी भारतीय शख्स को पोप फ्रांसिस ने संत की उपाधी दी है.
यह उपलब्धि 18वीं सदी में हिंदू धर्म से ईसाई धर्म में जाने वाले देवसहायम पिल्लई को मिली है. पोप फ्रांसिस ने रविवार को उन्हें संत घोषित किया
देवसहायम पिल्लई 15 मई 2022 को पोप फ्रांसिस द्वारा संत घोषित किए जाने वाले पहले भारतीय बने ।
उनका जन्म वर्तमान कन्याकुमारी में एक हिंदू उच्च जाति परिवार में नीलकंदन पिल्लई के रूप में हुआ था और उन्होंने 1745 में ईसाई धर्म अपना लिया था ।
कोट्टार सूबा , तमिलनाडु बिशप्स काउंसिल के अनुरोध पर 2004 में वेटिकन द्वारा मोक्ष प्राप्ति ( बीटिफिकेशन ) की प्रक्रिया के लिए देवसहायम की सिफारिश की गई थी ।
Post your Comments