हजारीबाग वन्यजीव अभ्यारण्य
रामगढ़ विषधारी अभयारण्य
दुधवा राष्ट्रीय उद्यान
पलामू (बतेला) अभ्यारण्य
राजस्थान में रामगढ़ विषधारी अभयारण्य को 16 मई , 2022 को भारत के 52 वें बाघ अभयारण्य के रूप में अधिसूचित किया गया था ।
रणथंभौर , सरिस्का और मुकुंदरा के बाद यह राजस्थान का चौथा बाघ अभयारण्य है ।
रामगढ़ विषधारी अभयारण्य राज्य के बूंदी जिले में 304 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में विस्तृत एक जलपूर्ण वन क्षेत्र है।
राज्य ने इसे 20 मई 1982 को राजस्थान वन्य प्राणी और पक्षी संरक्षण अधिनियम, 1951 की धारा 5 के अंतर्गत अभयारण्य घोषित किया
2019 में जारी ” स्टेटस ऑफ टाइगर्स इन इंडिया ” रिपोर्ट के अनुसार , देश भर के 20 राज्यों में 2,967 बाघ हैं ।
Post your Comments