अमेरिका
फ्रांस
जर्मनी
इटली
17 मई 2022 को फ्रांस में 75 वां कान्स फिल्म महोत्सव 2022 शुरू हुआ और 28 मई तक चलेगा ।
उत्सव के इस संस्करण में भारत आधिकारिक कंट्री ऑफ ऑनर है ।
यह पहली बार है , जब किसी देश को यह सम्मान दिया गया है ।
ओलंपिया स्क्रीन नाम का एक सिनेमा हॉल 22 मई को उन फिल्मों की स्क्रीनिंग के लिए भारत को समर्पित किया गया है , जो अभी तक रिलीज नहीं हुई हैं ।
इसकी शुरुआत 20 सितंबर 1946
कान्स में भारत की एंट्री 1946 में हुई थी. चेतन आनंद की फिल्म "नीचा नगर" को ग्रांड प्रिक्स अवॉर्ड मिला था. इस फिल्म को विश्व स्तर पर पहचान पाने वाली फिल्म थी।
कान्स फिल्म समारोह की चर्चा होने का मुख्य कारण इस फिल्म फेस्टिवल में होने वाली प्रतियोगिता होती है. इस फेस्टिवल में चुनी गई फिल्मों में से किसी एक को Palme d'Or नाम का पुरस्कार दिया जाता है
Post your Comments