मई के तीसरे गुरुवार
जनवरी के तीसरे सोमवार
मार्च के तीसरे शुक्रवार
अगस्त के तीसरे मंगलवार
वैश्विक सुगम्यता जागरूकता दिवस (Global Accessibility Awareness Day) हर वर्ष मई के तीसरे गुरुवार को मनाया जाता है. इस दिन का उद्देश्य लोगों को दुनिया के 1.2 बिलियन दिव्यांगों के लिये डिजिटल (वेब, सॉफ़्टवेयर, मोबाइल आदि) सुगम्यता और समावेश के बारे में बात करने, सोचने और सीखने हेतु प्रेरित करना है. वैश्विक सुगम्यता जागरूकता दिवस पहली बार वर्ष 2012 में एक ब्लॉग पोस्ट के प्रकाशन के कारण मनाया गया था.
Post your Comments