नेपाल
जापान
रूस
चीन
चीनी वैज्ञानिकों ने पृथ्वी से करीब-करीब 32 प्रकाश वर्ष दूर सौर मंडल के बाहर रहने योग्य पृथ्वी जैसे ग्रहों की खोज हेतु अंतरिक्ष दूरबीन के माध्यम से आकाश का सर्वेक्षण करने के लिए एक परियोजना का प्रस्ताव रखा है. बता दें चीन मंगल मिशन पर भी काम कर रहा है. सौर मंडल के बाहर रहने योग्य ग्रहों की खोज खगोल विज्ञान में मौलिक अनुसंधान की प्रमुख सीमाओं में से एक है. बता दें चीन अपने अंतरिक्ष कार्यक्रम को तेजी से आगे बढ़ा रहा है. वे इंटरनेशनल स्पेएस स्टे शन की तर्ज पर अपना अंतरिक्ष स्टे शन तैयार कर रहा है.
Post your Comments