भारत की ‘ऑल दैट ब्रीद्स’ डॉक्यूमेंट्री फिल्म ने कौन सी अवॉर्ड जीता -

  • 1

    फिल्मफेयर अवार्ड्स

  • 2

    कान्स 2022

  • 3

    बेस्ट अवार्ड्स

  • 4

    इनमे से कोई नहीं

Answer:- 4
Explanation:-

फिल्म निर्माता शौनक सेन की ‘ऑल दैट ब्रीथ्स’ (All That Breathes) ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री के लिए 2022 लऑइल डीओर (द गोल्डन आई) अवॉर्ड जीता।
यह फिल्म दिल्ली के दो भाइयों मोहम्मद सऊद और नदीम शहजाद के जीवन पर आधारित हैं।
जूरी द्वारा 90 मिनट की लंबी फिल्म को विजेता चुना गया। 
इसमें पोलिश फिल्म निर्माता एग्निज़्का हॉलैंड, यूक्रेनी लेखक-निर्देशक इरिना त्सिलेक, फ्रांसीसी अभिनेता पियरे डेलाडोनचैम्प्स, पत्रकार एलेक्स विसेंट और मोरक्कन लेखक-फिल्म निर्माता हिचम फलाह शामिल थे।
इस अवॉर्ड में उन्हें 5,000 यूरो (लगभग 4.16 लाख रुपए) का नकद पुरस्कार मिला है। 
लऑइल डीओर डॉक्यूमेंट्री अवार्ड को द गोल्डन आई अवार्ड के रूप में भी जाना जाता है।
कान्स में अवॉर्ड जीतने वाले शौनक सेन दूसरे भारतीय हैं। इससे पहले पिछले साल पायल कपाड़ियां की ‘ए नाइट ऑफ नोइंग नथिंग’ ने लऑइल डीओर अवॉर्ड जीता था।
 

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book