अजय पिरामल
स्वाति ढींगरा
ऋषि सुनक
प्रीति पटेल
यूके स्थित अग्रणी अकादमिक, डॉ स्वाति ढींगरा (Dr Swati Dhingra) को बैंक ऑफ इंग्लैंड की ब्याज दर-निर्धारण समिति के बाहरी सदस्य के रूप में नियुक्त होने वाली पहली भारतीय मूल की महिला के रूप में नामित किया गया है। ढींगरा वर्तमान बाहरी सदस्य माइकल सॉन्डर्स की जगह लेंगी, जो अगस्त 2016 से एमपीसी में हैं।
कौन हैं डॉ स्वाति ढींगरा ?
ढींगरा, जिन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से पढ़ाई की और दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से परास्नातक किया, नौ अगस्त को तीन साल के कार्यकाल के लिए मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) में शामिल होंगी। ढीगरा लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (एलएसई) में अर्थशास्त्र की एसोसिएट प्रोफेसर हैं, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय अर्थशास्त्र और अनुप्रयुक्त सूक्ष्मअर्थशास्त्र में विशेषज्ञता प्राप्त है।
प्रधानमंत्री पद के बाद ब्रिटेन का दूसरा सबसे अहम मंत्रालय वित्त है. भारतीय मूल के युवा ऋषि सुनक देश के वित्त मंत्री हैं और महत्वपूर्ण गृह मंत्रालय की बागडोर भारतीय मूल की प्रीति पटेल के हाथों में है.
Post your Comments