नरेंद्र मोदी
अमित शाह
राजनाथ सिंह
मनोज मुकुंद नरवाणे
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में वायु सेना संघ (Air Force Association) द्वारा आयोजित 37वें एयर चीफ मार्शल पी.सी. लाल स्मृति व्याख्यान में 'INDO-PAK WAR 1971- Reminiscences of Air Warriors' नामक पुस्तक का विमोचन किया।
पुस्तक का संपादन एयर मार्शल जगजीत सिंह और ग्रुप कैप्टन शैलेंद्र मोहन ने किया था।
इस पुस्तक में वायु सेना के दिग्गजों द्वारा लिखे गए 50 स्वर्णिम लेख हैं जो अपने अनुभवों को विस्तार से बताते हैं।
रक्षा मंत्री ने एयर चीफ मार्शल प्रताप चंद्र लाल (पीसी लाल) को भी श्रद्धांजलि दी।
एयर चीफ मार्शल प्रताप चंद्र लाल (पीसी लाल), ने 1965 के युद्ध के दौरान वायु सेना के उप प्रमुख के रूप में कार्य किया और 1971 के युद्ध के दौरान वायु सेना के 7वें प्रमुख के रूप में कार्य किया था।
Post your Comments