गोआ
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश
जम्मू कश्मीर
केंद्रीय वित्त मंत्री, निर्मला सीतारमण ने 6 से 12 जून तक मनाए जा रहे वित्त मंत्रालय के आजादी का अमृत महोत्सव प्रतिष्ठित सप्ताह के हिस्से के रूप में गोवा में राष्ट्रीय सीमा शुल्क और जीएसटी “धरोहर (Dharohar)” का उद्घाटन किया।
दो मंजिला 'ब्लू बिल्डिंग', जिसे पहले गोवा में पुर्तगाली शासन की अवधि के दौरान अल्फांडेगा के नाम से जाना जाता था, 400 से अधिक वर्षों से पणजी में मंडोवी नदी के तट पर खड़ी है।
धरोहर देश में अपनी तरह का एक संग्रहालय है जो न केवल भारतीय सीमा शुल्क द्वारा जब्त की गई कलाकृतियों को प्रदर्शित करता है बल्कि देश की आर्थिक सीमाओं, इसकी विरासत, वनस्पतियों और जीवों और समाज की रक्षा करते हुए सीमा शुल्क विभाग द्वारा किए गए कार्यों के विभिन्न पहलुओं को भी दर्शाता है।
गोवा राजधानी - पणजी
गोवा के मुख्यमंत्री - प्रमोद सावंत
गोवा राज्यपाल - एस श्रीधरन पिल्लई
Post your Comments