वेस्ट एशियन क्वाड I2U2 किन देशों का समूह है -

  • 1

    भारत, इज़रायल, यूएसए और यूएई

  • 2

    भारत, इंडोनेशिया, USA और UK

  • 3

    भारत, आयरलैंड, केन्या, मैक्सिको और नार्वे

  • 4

    इक्वाडोर, जापान, माल्टा, मोजंबिक और स्विटजरलैंड

Answer:- 1
Explanation:-

शुरुआत में I2U2 का गठन अक्तूबर 2021 में इज़रायल और यूएई के बीच अब्राहम समझौते के बाद किया गया था, ताकि इस क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा, बुनियादी ढाँचे और परिवहन से संबंधित मुद्दों से निपटा जा सके। 
उस समय इसे 'आर्थिक सहयोग के लिये अंतर्राष्ट्रीय मंच' कहा जाता था। 
इसे 'वेस्ट एशियन क्वाड' भी कहा जाता था। 
परिचय -   
I2U2 पहल भारत, इज़रायल, यूएसए और यूएई का एक नया समूह है। 
समूह के नाम में 'I2' का अर्थ भारत और इज़रायल है, जबकि 'U2' का अर्थ संयुक्त राज्य अमेरिका एवं संयुक्त अरब अमीरात है। 
यह एक बड़ी उपलब्धि है जो इस क्षेत्र में होने वाले भू-राजनीतिक परिवर्तनों को दर्शाती है। 
यह न केवल दुनिया भर में गठबंधन और साझेदारी की प्रणाली को पुनर्जीवित एवं फिर से सक्रिय करेगा, बल्कि उन साझेदारियों को भी जोड़ देगा जो पहले मौजूद नहीं थीं या पूरी तरह से उपयोग नहीं की गई थीं।
I2U2 पहल के एक भाग के रूप में भारत, इज़रायल, संयुक्त अरब अमीरात और अमेरिका जुलाई 2022 में अपना पहला आभासी शिखर सम्मेलन आयोजित करेंगे। 
अब्राहम समझौते से लाभ - 
भारत को संयुक्त अरब अमीरात और अन्य अरब राज्यों के साथ अपने संबंधों को जोखिम में डाले बिना इज़रायल के साथ संबंधों को मज़बूत करने के लिये अब्राहम समझौते (Abraham Accords) का लाभ मिलेगा।
 

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book