कर्नाटक
पश्चिम बंगाल
बिहार
तमिलनाडु
तमिलनाडु ने माइक्रोफाइनेंस ऋणों के बकाया पोर्टफोलियो के मामले में सबसे बड़ा राज्य बनने के लिए बिहार और पश्चिम बंगाल का स्थान ले लिया है ।
MFIN माइक्रोमीटर Q4 FY21-22 के अनुसार, माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशंस नेटवर्क (MFIN) द्वारा प्रकाशित एक त्रैमासिक रिपोर्ट, 31 मार्च, 2022 तक तमिलनाडु का सकल ऋण पोर्टफोलियो (GLP) 36,806 करोड़ रूपए था। इसके बाद बिहार (35,941 करोड़ रूपए ) और पश्चिम बंगाल (34,016 करोड़ रूपए ) का स्थान रहा।
Q3FY22 के अंत में, पश्चिम बंगाल 32,880 करोड़ रूपए के उच्चतम बकाया ऋण पोर्टफोलियो के साथ चार्ट में सबसे ऊपर है, इसके बाद तमिलनाडु (32,359 करोड़ रूपए) का स्थान है।
शीर्ष 10 राज्य (कुल माइक्रोक्रेडिट यूनिवर्स के आधार पर) उद्योग के कुल जीएलपी का 82.4 प्रतिशत हैं।
पश्चिम बंगाल के बाद कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र का स्थान है।
रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 64 प्रतिशत माइक्रोफाइनेंस पोर्टफोलियो पूर्व, पूर्वोत्तर और दक्षिणी क्षेत्रों में केंद्रित है।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री - एमके स्टालिन
तमिलनाडु के राज्यपाल - आरएन रवि
Post your Comments