वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) की रिपोर्ट के अनुसार, भारत गोल्ड रिफाइनिंग एंड रिसाइक्लिंग में कौन से स्थान पर है -

  • 1

    2nd स्थान

  • 2

    4th स्थान

  • 3

    7th स्थान

  • 4

    14th स्थान

Answer:- 2
Explanation:-

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) की रिपोर्ट के अनुसार, भारत दुनिया में चौथा सबसे बड़ा रिसाइकलर बनकर उभरा है और 2021 में देश ने 75 टन रिसाइकल किया है। 
डब्ल्यूजीसी की ‘गोल्ड रिफाइनिंग एंड रिसाइक्लिंग’ शीर्षक वाली रिपोर्ट के अनुसार, चीन 168 टन पीली धातु को रिसाइकिल करके वैश्विक सोने के पुनर्चक्रण चार्ट में सबसे ऊपर है, इसके बाद इटली 80 टन के साथ दूसरे स्थान पर और अमेरिका 2021 में 78 टन के साथ तीसरे स्थान पर है।
2013 में 300 टन से ‘गोल्ड रिफाइनिंग एंड रीसाइक्लिंग’ शीर्षक वाली डब्ल्यूजीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 2021 में भारत की सोने की शोधन क्षमता में 1,500 टन (500%) की वृद्धि हुई।
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि देश में गोल्ड रिफाइनिंग परिदृश्य पिछले एक दशक में बदल गया है, औपचारिक संचालन की संख्या 2013 में पांच से कम से बढ़कर 2021 में 33 हो गई है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book