ऑनलाइन गैम्बलिंग, ऑनलाइन गेमिंग, रेस कोर्स और कैसीनो पर जीएसटी परिषद ने कितने प्रतिशत GST लगाने की राय दी है -

  • 1

    12%

  • 2

    18%

  • 3

    28%

  • 4

    36% (न्यू स्लैब)

Answer:- 3
Explanation:-

वस्तु एवं सेवा कर (Goods and Service Taxes (GST)) परिषद जीएसटी ट्रिब्यूनल बनाने को आसान करने के लिए क़ानून में बदलाव की बात करने जा रही है। 
देश में ऑनलाइन गेमिंग ( Online Gaming), कैसिनो ( Casino) और रेस कोर्स ( Race Course) पर 28 फीसदी जीएसटी ( GST) लगाने की तैयारी है। 
राज्यों के वित्त मंत्रियों वाली मंत्रियों के समूह ( GOM) ने ऑनलाइन गेमिंग, कैसिनो और रेस कोर्स पर 28 फीसदी जीएसटी लगाने की सिफारिश करने पर अपनी सहमति दे दी है। 
मंत्रियों का समूह अगले कुछ दिनों में अपनी रिपोर्ट को सौंप देगा। 
इस रिपोर्ट को मंजूरी के लिए जीएसटी काउंसिल ( GST Council) की 47वीं बैठक के सामने पेश किया जाएगा। मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनरड के संगमा इस जीओएम के संयोजक हैं। 
आपको बता दें अभी बगैर सट्टेबाजी वाले गेमिंग पर 18 फीसदी जीएसटी लगाने का प्रावधान है। 
लेकिन सट्टेबाजी वाले ऑनलाइन गेनिंग पर 28 फीसदी जीएसटी लगाया जाता है। 
ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म द्वारा हर गेम पर वसूले जाने वाले कमीशन पर 18 फीसदी लगाने का प्रावधान है। 
हार्स रेसिंग पर कुल सट्टेबाजी वैल्यू का 28 फीसदी जीएसटी लगाया जाता है। 
लेकिन अब सभी तरह के गेमिंग पर 28 फीसदी जीएसटी वसूले जाने का प्रस्ताव है। 
जीएसटी काउंसिल से ग्रुप ऑफ मिनिटर्स के प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है तो सभी कैटगरी पर 28 फीसदी जीएसटी लगाया जाएगा। 
ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स प्रारंभिक बेटिंग अमाउंट और गेमिंग अमाउंट पर लगाया जाएगा। 
क्योंकि जीओएम हर सट्टेबाजी और जीते जाने वाली राशि पर जीएसटी लगाने के पक्ष में नहीं है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book