हाल ही में कौन सादेश कॉमनवेल्थ एसोसिएशन के सदस्य के रूप में शामिल हुआ -
 

  • 1

    नार्वे और हंगरी

  • 2

    मोंटेनेग्रो और मैसेडोनिया

  • 3

    टोगो और गैबॉन

  • 4

    रूस और चेक गणराज्य

Answer:- 3
Explanation:-

टोगो और गैबॉन की एंट्री के बाद कॉमनवेल्थ देशों (Commonwealth of Nations) में अब 56 सदस्य देश हैं। 
दो ऐतिहासिक रूप से फ्रांसीसी-भाषी राष्ट्रों को औपचारिक रूप से कॉमनवेल्थ सरकार के प्रमुखों की बैठक में संघ में एंट्री कराया गया था, जिसकी अध्यक्षता रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कागामे ने की थी। 
संगठन के महासचिव पेट्रीसिया स्कॉटलैंड के अनुसार, प्रवेश लोकतांत्रिक प्रक्रिया, प्रभावी नेतृत्व और क़ानून के शासन सहित कई मानकों के मूल्यांकन द्वारा निर्धारित किया जाता है।
बैठक में राष्ट्राध्यक्षों और सरकार के परामर्श के बाद निर्णय लिया गया।
कभी भी दोनों अफ्रीकी राष्ट्र ब्रिटिश उपनिवेश नहीं थे।
गैबॉन के राष्ट्रपति अली बोंगो को लगता है कि कॉमनवेल्थ में शामिल होने का लक्ष्य आधुनिकीकरण है।
जबकि पश्चिम अफ्रीका के एक देश टोगो ने 2014 में राष्ट्रमंडल में कानूनी रूप से प्रवेश करने की प्रक्रिया शुरू की, मध्य अफ्रीकी राष्ट्र की औपचारिक आवेदन प्रक्रिया पांच साल पहले शुरू हुई।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book