निर्देश : आठ छात्र A, B, C, D, E, F, G और H एक वायुयान यात्रा का आनन्द उठाना चाहते है। केवल दो ही वायुयान उपलब्ध है तथा यात्रा के निम्न शर्तें है-
(I) एक वायुयान में अधिकतम पाँच और कम-से-कम चार ही छात्रा यात्रा कर सकते है।
(II) A उसी वायुयान में यात्रा करेगा जिसमें D भी हो पर H नहीं हो।
(III)B और C उस वायुयान में यात्रा नहीं कर सकते जिसमें  जिसमें की D हो।
(IV) F उन चार लोगों के वायुयान में यात्रा करेगा जिसमें A और E साथ हों पर G निश्चित तौर पे नहीं हो।
वायुयान में यात्रा की उपर्युक्त कथनानुसार व्यवस्था के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सी जानकारी अनावश्यक है-

  • 1

    केवल (II)

  • 2

    केवल (I)

  • 3

    केवल (IV)

  • 4

    केवल (III)

Answer:- 2

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book