संसद के सामने बजट को रखवाना
राज्य सभा को विघटित करना
संसद का सत्रावसान करना
आवश्यकता पड़ने पर दोनों सदनों की संयुक्त बैठक बुलाना
राज्य सभा एक स्थायी सदन है जो कभी भी भंग नहीं होता है। राष्ट्रपति की पूर्व अनुमति से ही बजट को लोकसभा में पेश किया जाता है (अनुच्छेद 117) राष्ट्रपति संसद की बैठक को बुलाता है एवं सत्रावसान करता है (अनुच्छेद 85) और अनुच्छेद 108 के आधार पर राष्ट्रपति संसद की संयुक्त अधिवेशन को बुलाते हैं।
Post your Comments