दिल्ली
आगरा
कानपुर
ग्वालियर
शिवाजी मुगलों की कैद से भागने के समय आगरा के जयुपर भवन में कैद थे। पुरन्दर की संधि 24 जून 1665 को हुई थी। इसी संधि के तहत शिवाजी औरंगजेब के दरबार में मिर्जा राजा जयसिंह आस्वासन पर पहुँचे थे। जहाँ उचित सम्मान न मिलने पर शिवाजी ने नाराजगी व्यक्त की परिणाम स्वरूप उन्हें गिरफ्तार कर आगरा के जयपुर भवन में बंदी बना लिया गया। शिवाजी वहाँ से अपने पुत्र शाम्भाजी के साथ भागने में सफल रहे।
Post your Comments