जनवरी, 1857
फरवरी, 1857
दिसंबर, 1856
नवंबर, 1856
अंग्रेजी भारतीय सेना में चर्बी वाले कारतूसों से चलने वाली एनफील्ड रायफल दिसम्बर 1856 में शामिल की गई थी। 1857 के विद्रोह के तात्कालिक कारणों में यह अफवाह थी की एनाफील्ड रायफल के कारतूस की खोल पर सूअर और गाय की चर्बी लगी हुई है। यह अफवाह हिन्दू एवं मुस्लिम दोनों धर्म के लोगों के भावना को ठेस पहुंचा रही थी। ये रायफल 1853 के रायफल के जखीरे का हिस्सा थी।
Post your Comments