हमीरपुर
रामपुर
धीरपुर
जगदीशपुर
1857 के विद्रोह का बिहार में 15 जुलाई 1857 से 20 जनवरी 1858 तक जगदीशपुर केंद्र था। जगदीशपुर से विद्रोह का नेतृत्व वीर कुंवर सिंह कर रहे थे। इन्होंने सर्वप्रथम अपने जिले शाहाबद को अंग्रेज राज्य से मुक्त कराया। कुंवर सिंह जगदीशपुर से निकलकर आजमगढ़ जिले (उ. प्र.) में अतरौलिया नामक स्थान पर डेरा जमाया। अतरौलिया में मिलमैन के नेतृत्व में आयी अंग्रेजी सेना को इन्होंने पराजित किया। इन्होंने पटना का भी नेतृत्व किया था।
Post your Comments