1807- 1808
1820
1889
1858-59
छोटा नागपुर के ‘हो’ लोगो ने 1820 - 21 में जबरदस्त विद्रोह किया। यह विद्रोह सिंहभूम के क्षेत्र में हुआ। इसे दबाने में अंग्रेजों ने छल - कपट एवं चालाकी का सहारा लिया। इस विद्रोह का मुख्य कारण राजा जगरनाथ सिंह द्वारा शोषण तथा उसका अंग्रेजों का पिछलग्गूपन होना था। 1820 - 21 में मेजर रफसेज एवं 1837 में कैप्टन विलकिंसन के नेतृत्व में ‘हो’ विद्रोह को दबा दिया गया।
Post your Comments