ब्रिस्टल, इंग्लैंड में
पटना में
कोलकाता में
कनाड़ा में
ब्रिटेन के ब्रिस्टल में राजा राममोहन राय की समाधि है। आर्नोस वेल यहां का बहुत पुराना कब्रिस्तान है। यहां सौ - दो सौ साल से अपरिचित कब्रगाहो के बीच उस शख्स की कब्र है जिसने भारत को कई कुरूतियों से आजादी दिलाई। राजा राम मोहन राय ने इंग्लैण्ड में कई जगहों पर भाषण दिए, अपनी बात रखी। इसी बीच उनकी तबियत खराब हो गई और उन्हें मेनेजाइटिस हो गया, जिसके बाद उनका देहांत हो गया। राजा राममोहन राय को भारतीय राष्ट्र का पैगंबर भी माना जाता है।
Post your Comments